भागलपुर (बिहार), 1 अप्रैल: रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में हुए दंगे को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने सरेंडर कर दिया है। फिलहाल वो 14 दिन के न्यायिक हिरासत में है। बेटे की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है- 'विपक्षी पार्टियों ने उस पर गलत एफआईआर दर्ज कराया था। जब उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया तो उसने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सरेंडर कर दिया। हम केंद्र और राज्य की एजेंसियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।'
भागलपुर में 17 मार्च को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद नाथनगर पुलिस थाना में अरिजीत समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तारी वारंट निकलने के बाद अरिजीत ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का रूख किया था, जिसे भागलपुर की एक अदालत ने अरिजीत शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आगाह किया है कि वे सांप्रदायिक उन्माद विशेषकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें।