क्षिप्रा नदी के पानी में हुए कुछ धमाके, धुआं निकलने के साथ-साथ दिखी चमकदार रोशनी

By भाषा | Updated: March 7, 2021 22:52 IST2021-03-07T22:52:16+5:302021-03-07T22:52:16+5:30

Some explosions in the waters of the river Kshipra, with the release of smoke, the bright lights seen | क्षिप्रा नदी के पानी में हुए कुछ धमाके, धुआं निकलने के साथ-साथ दिखी चमकदार रोशनी

क्षिप्रा नदी के पानी में हुए कुछ धमाके, धुआं निकलने के साथ-साथ दिखी चमकदार रोशनी

उज्जैन (मप्र), सात मार्च मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर से करीब पांच किलोमीटर दूर त्रिवेणी क्षेत्र में क्षिप्रा नदी में शनिवार को कुछ धमाके हुए, जिससे धुआं निकलने के साथ-साथ चमकदार रोशनी एवं पानी को उछलते हुए भी देखा गया। मामले की जांच जारी है।

इसका वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने रविवार को बताया कि कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने यह पूरी घटना देखी है और प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी में कुछ धमाके होने के बाद रोशनी होती है और पानी उछलता है। इसके अलावा, वहां पर धुआं भी नजर आ रहा है।

सिंह ने बताया कि रविवार को हमें इसका पता चलते ही हमने घटनास्थल का तुरंत मुआयना किया। उन्होंने कहा कि यह धमाके जमीन में नहीं, पानी में हुई है इसलिए यह और भी चिंताजनक है।

सिंह ने बताया कि उज्जैन के भूवैज्ञानिकों को भी इस मामले का कारण पता करने को कहा गया है और वे जांच में जुटे हुए हैं।उन्होंने कहा कि सोमवार को इंदौर के भूवैज्ञानिकों का दल भी यहां पहुंच जाएगा और जांच करेगा।

सिंह ने बताया कि इसके अलावा, हमने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को भी इस घटना के बारे में ई-मेल कर सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐहतिहयाती तौर पर फिलहाल त्रिवेणी क्षेत्र के नदी घाटों पर दर्शनार्थियों का स्नान दिया गया है और पुलिस बल को तैनात कर दिया है, ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some explosions in the waters of the river Kshipra, with the release of smoke, the bright lights seen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे