छुट्टियों पर आए सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By भाषा | Updated: March 8, 2021 15:38 IST2021-03-08T15:38:30+5:302021-03-08T15:38:30+5:30

Soldier on holiday dies under suspicious circumstances | छुट्टियों पर आए सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

छुट्टियों पर आए सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), आठ मार्च छुट्टियों में घर आए चरवा थाना क्षेत्र निवासी एक सैनिक की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

चरवा थाने के प्रभारी संत शरण सिंह ने बताया कि शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी संतोष कुमार (45) पायनियर कोर कालिमपोंग, पश्चिम बंगाल में तैनात थे। तीन दिन पहले ही वह छुट्टियों में घर आए थे।

उन्होंने बताया, सैनिक के परिजनों के अनुसार कुमार को शराब पीने की आदत थी। इसी कारण उसकी पत्नी पिछले 10 साल से अपने दोनों बच्चों के साथ जिले के ही पिपरी थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके में रह रही थी।

कुमार तीन दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने गांव आया था। रविवार शाम भी उसने जमकर शराब पी थी। आज सुबह उसका शव घर के एक कमरे के बाहर मिला, उसके पैर में चोट के निशान थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सैनिक की पत्नी ने इस मामले की तहरीर दी है, लेकिन उसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier on holiday dies under suspicious circumstances

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे