छुट्टियों पर आए सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
By भाषा | Updated: March 8, 2021 15:38 IST2021-03-08T15:38:30+5:302021-03-08T15:38:30+5:30

छुट्टियों पर आए सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कौशांबी (उत्तर प्रदेश), आठ मार्च छुट्टियों में घर आए चरवा थाना क्षेत्र निवासी एक सैनिक की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
चरवा थाने के प्रभारी संत शरण सिंह ने बताया कि शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी संतोष कुमार (45) पायनियर कोर कालिमपोंग, पश्चिम बंगाल में तैनात थे। तीन दिन पहले ही वह छुट्टियों में घर आए थे।
उन्होंने बताया, सैनिक के परिजनों के अनुसार कुमार को शराब पीने की आदत थी। इसी कारण उसकी पत्नी पिछले 10 साल से अपने दोनों बच्चों के साथ जिले के ही पिपरी थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके में रह रही थी।
कुमार तीन दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से अपने गांव आया था। रविवार शाम भी उसने जमकर शराब पी थी। आज सुबह उसका शव घर के एक कमरे के बाहर मिला, उसके पैर में चोट के निशान थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सैनिक की पत्नी ने इस मामले की तहरीर दी है, लेकिन उसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।