लाइव न्यूज़ :

राजौरी में जवान शहीद, महाराष्ट्र में उसके पैतृक गांव में शोक, सरपंच ने कहा- इस दुखद खबर से पूरा गांव स्तब्ध

By भाषा | Updated: January 2, 2020 15:30 IST

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सावंत शहीद हो गए थे। नए साल पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर जब सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया तो उसी दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से सावंत (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) शहीद हो गए थे।

Open in App
ठळक मुद्दे सावंत हाल ही में एक बेटी के पिता बने थे और उसके नामकरण संस्कार के लिये घर आए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही वह अपने तैनाती स्थल पर लौटे थे।

महाराष्ट्र के सतारा जिले के मुंढे गांव के जांबाज और भारतीय सेना में नायक संदीप रघुनाथ सावंत के जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद होने के बाद गांव में शोक की लहर है।

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सावंत शहीद हो गए थे। नए साल पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर जब सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया तो उसी दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से सावंत (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) शहीद हो गए थे।

शहीद सैनिक के एक रिश्तेदार ने बताया कि सावंत हाल ही में एक बेटी के पिता बने थे और उसके नामकरण संस्कार के लिये घर आए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही वह अपने तैनाती स्थल पर लौटे थे। उन्होंने कहा कि घटना के एक दिन पहले सावंत ने अपने बड़े भाई से बात की थी।

उन्होंने बताया कि शहीद सैनिक 2011 में भारतीय सेना में शामिल हुआ था। गांव के सरपंच रमेश लावाते ने कहा कि साल के पहले ही दिन इस दुखद खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार रात को विमान से दिल्ली से पुणे लाया जाएगा और फिर इसके बाद यह उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। 

सेना ने राजौरी में शहीद हुए दो जवानों को दी श्रद्धांजलि

सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी। दोनों जवान जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करने वाले सुरक्षा बलों के दस्ते में शामिल थे। नायक सावंत संदीप रघुनाथ (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) बुधवार को नौशेरा सेक्टर में एक जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यहां वायुसेना अड्डे (आईएएफ) पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्पचक्र अर्पित किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जवानों के पार्थिव शरीर को विमान से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि नायक सावंत संदीप रघुनाथ और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर बहादुर, बेहद कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। रघुनाथ महाराष्ट्र के सतारा जिले में मुंडे गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी स्मिता सावंत हैं। मगर नेपाल में रिप गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी सरिता थापा मगर हैं। 

टॅग्स :महाराष्ट्रभारतीय सेनाजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई