सरकारी मकान आंवटित कराने के नाम पर सिपाही ने सहकर्मियों के साथ की ठगी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:53 IST2021-02-08T15:53:59+5:302021-02-08T15:53:59+5:30

Soldier cheated with colleagues in the name of allotting government house | सरकारी मकान आंवटित कराने के नाम पर सिपाही ने सहकर्मियों के साथ की ठगी

सरकारी मकान आंवटित कराने के नाम पर सिपाही ने सहकर्मियों के साथ की ठगी

नोएडा, आठ फरवरी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने सरकारी मकान आवंटित कराने के नाम पर आधा दर्जन पुलिसकर्मियों से कथित रूप से ठगी की। इस मामले की शिकायत एक पुलिसकर्मी ने आला अधिकारियों से की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गौतम बुद्धनगर आयुक्तालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में तैनात कांस्टेबल कपिल बालियान ने आधा दर्जन पुलिस कर्मियों से पुलिस लाइन तथा अन्य जगहों पर स्थित पुलिस क्वार्टर आवंटित कराने के नाम पर कथित रूप से मोटी रकम वसूली। काफी दिन बीत जाने के बाद जब पुलिस कर्मियों को क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ, तो यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल रवि पवार ने इस मामले की शिकायत महकमे के आला अधिकारियों से की।

पवार ने उन पुलिसकर्मियों के नाम भी बताए जिनसे क्वार्टर आवंटित कराने के नाम पर कथित रूप से पैसे लिए गए। इस मामले की जांच अपर पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को कई पुलिसकर्मियों ने अपना बयान दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त /डीआईजी (मुख्यालय) नितिन तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया।

उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है तथा विभागीय जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier cheated with colleagues in the name of allotting government house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे