अब तक 110 देश भारत के साथ कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों को परस्पर मान्यता देने पर सहमत हुए: सूत्र

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:59 IST2021-11-18T23:59:44+5:302021-11-18T23:59:44+5:30

So far 110 countries have agreed to mutually recognize covid vaccination certificates with India: Sources | अब तक 110 देश भारत के साथ कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों को परस्पर मान्यता देने पर सहमत हुए: सूत्र

अब तक 110 देश भारत के साथ कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों को परस्पर मान्यता देने पर सहमत हुए: सूत्र

नयी दिल्ली, 18 नवंबर भारत के साथ कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों को परस्पर मान्यता देने पर अब तक 110 देश सहमति जता चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार बाकी देशों के संपर्क में है ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को मान्यता दी जा सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि फिलहाल 110 देश टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर सहमत हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ ऐसे देश हैं जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों से कराए गए टीकाकरण के प्रमाणपत्रों को पारस्परिक मान्यता देने को लेकर समझौता है। इसी तरह, ऐसे देश भी हैं जिनका फिलहाल भारत के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है, लेकिन वे उन भारतीय नागरिकों को छूट देते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों से टीकाकरण करा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 110 countries have agreed to mutually recognize covid vaccination certificates with India: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे