लाइव न्यूज़ :

संसद की सीढ़ियों पर स्मृति ईरानी ने पैर छुए मुलायम सिंह यादव के, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 31, 2022 18:47 IST

मुलायम सिंह जब संसद के सीढ़ियों से उतर रहे थे तभी पास से गुजर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शिष्टाचार की गरिमा को निभाते हुए उनके पैर छुए

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति के अभिभाषण  के बाद मुलायम सिंह यादव सदन से अपने आवास जाने के लिए निकलने थेस्मृति ईरानी मुलायम सिंह के पास आती हैं और उनका हालचाल लेते हुए पैर छूती हैंकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सहारा देकर मुलायम सिंह को संसद की सीढ़ियों से नीचे उतारा

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक और वरिष्ठ सांसद मुलायम सिंह यादव का संसद की सीढ़ियों पर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। भारतीय लोकतंत्र की मजबूत छवि को पेश करता यह अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हो गया।

दरअसल आज से संसद का बजट सत्र प्रारंभ हुआ। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण  के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सदन से अपने आवास जाने के लिए संसद से निकलने लगे।

मुलायम सिंह जब संसद के सीढ़ियों के करीब पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होती है। भारतीय शिष्टाचार की गरिमा को निभाते हुए स्मृति ईरानी मुलायम सिंह के पास आती हैं और उनका हालचाल लेते हुए पैर छूती हैं। मुलायम सिंह केंद्रीय मंत्री के इस व्यवहार को देखकर अविभूत हो जाते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते हैं।

इस बीच वहां मौजूद अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी खड़े थे, जिन्होंने हाथों से सहारा देकर मुलायम सिंह यादव को संसद की सीढ़ियों से नीचे उतारा।

उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा और भाजपा के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच आया यह वीडियो निश्चित तौर पर यूपी के मतदाताओं को इस बात का भरोसा दे रहा होगा कि भारत में लोकतंत्र की जड़ें काफी गहरी हैं और सभी दल चुनावी राजनीति में भले ही एक-दूसरे पर निशाना साधते हों लेकिन एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान और प्यार भी उतनी ही गहराई के करते हैं।

मालूम हो कि राजनीति में विरोधी होते हुए एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना का प्रदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी साल 1977 में उस समय किया था जब वो पहली बार मोरारजी सरकार में विदेश मंत्री बने थे।

दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी के विदेश मंत्रालय के दफ्तर में पहले से लगी जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर दफ्तर के कर्मचारियों ने उतार दी थी। जिसे वायपेयी ने तत्काल उसी जगह पर वापस लगवाया और कहा था कि वैचारिक विरोध अपनी जगह पर है, पर किसी के बी बीच कभी मनभेद नहीं होना चाहिए।

कुछ उसी तरह की राजनीतिक तस्वीर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद की सीढ़ियों पर पेश की, जब उन्होंने वयोवृद्ध सपा नेता मुलायम सिंह यादव को वह सम्मान दिया, जिसका वो दलगत राजनीति से उपर रहते हुए हकदार हैं। 

टॅग्स :मुलायम सिंह यादवस्मृति ईरानीमुख्तार अब्बास नक़वीBJPसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की