कांग्रेस नेता के लटके-झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी से कहा- आपको अपने महिला विरोधी गुंडों को नया भाषण लेखक दिलाने की जरूरत है

By रुस्तम राणा | Published: December 19, 2022 09:34 PM2022-12-19T21:34:30+5:302022-12-19T22:24:26+5:30

ईरानी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? अ

Smriti Irani hit back at the Congress leader's jerky statement, told Rahul Gandhi - you need to get your anti-women goons a new speech writer | कांग्रेस नेता के लटके-झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी से कहा- आपको अपने महिला विरोधी गुंडों को नया भाषण लेखक दिलाने की जरूरत है

कांग्रेस नेता के लटके-झटके वाले बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी से कहा- आपको अपने महिला विरोधी गुंडों को नया भाषण लेखक दिलाने की जरूरत है

Highlightsईरानी ने लिखा, राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई हैपूछा - तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अजय राय के लटके-झटके वाले बयान को महिला विरोधी बताया है। कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए उन्होंने सीधे राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लपेट दिया। ईरानी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? अपने इसी ट्वीट में ईरानी ने राहुल से गांधी से कहा, आपको और आपकी मम्मी को अपने महिला विरोधी गुंडों को नया भाषण लेखक दिलाने की जरूरत है।

क्या राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, 'यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी रहे हैं, और उन्होंने इसकी सेवा की है।"  वर्तमान में अमेठी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करती हैं।

राय ने कहा, "अमेठी की ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी ही आती हैं, 'लटका-झटका' दिखाती हैं और चली जाती हैं।"

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने भी कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की। देश को महिला प्रधानमंत्री देने वाली पार्टी के एक नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से "शर्मनाक" है, यूपी बीजेपी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा, कांग्रेस नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा "महिला विरोधी" रही है।

Web Title: Smriti Irani hit back at the Congress leader's jerky statement, told Rahul Gandhi - you need to get your anti-women goons a new speech writer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे