मार्च 2025 तक हर घर में होगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर : नीतीश

By भाषा | Updated: December 16, 2021 00:02 IST2021-12-16T00:02:28+5:302021-12-16T00:02:28+5:30

Smart pre-paid meters will be available in every household by March 2025: Nitish | मार्च 2025 तक हर घर में होगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर : नीतीश

मार्च 2025 तक हर घर में होगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर : नीतीश

पटना, 15 दिसंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मार्च 2025 तक हर घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जायेगा।

पटना में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने ऊर्जा प्रक्षेत्र की 3452.11 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा 12,657 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट प्री-पेड मीटर की राज्यव्यापी योजना के क्रियान्वयन की शुरुआत की।

इस अवसर पर अपने संबोधन में नीतीश ने कहा, ‘‘प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में काफी काम हो रहे हैं। पहले बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी? 2005 में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी। आज 6,627 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हर घर बिजली पहुंचा दी है। हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिसंबर 2018 तक निर्धारित किया गया था, जिसे दो महीने पहले अक्टूबर 2018 में ही पूरा कर लिया गया।’’

नीतीश ने कहा कि पावर प्लांट से लोगों के घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कई चरणों में काम करना पड़ता है, जिसे ऊर्जा विभाग बेहतर ढंग से क्रियान्वित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 19 किलोवाट भार क्षमता तक के विद्युत कनेक्शन, सुविधा एप्प के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी काम हो रहे हैं। 200 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बिहार में लगने जा रहा है। जमुई और बांका में 100-100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयत्र पर काम शुरु होगा। सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड संयंत्र लगाने जा रहा है। इस पर 1000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी।

नीतीश ने कहा कि देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जा रहा है। 2019 से बिहार में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरु हो चुका है।

उन्होंने कहा कि हर घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जायेगा। विद्युत विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि पांच चरणों में मार्च 2025 तक हर घर तक स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जायेगा।

इस कार्यक्रम में आज वितरण कंपनियों के अधीन कुल 325 करोड़ रुपये लागत की 48 विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। 874 करोड़ रूपये की लागत से कुल 7 ग्रिड सब स्टेशन से वितरण प्रणाली तक ट्रांसमिशन लाइन तथा 817.35 करोड़ रूपये लागत की बक्सर ताप विद्युत प्रतिष्ठान से विद्युत निकासी के लिए संचरण लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smart pre-paid meters will be available in every household by March 2025: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे