छह तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख रुपये कीमत का ब्राउन सुगर बरामद

By भाषा | Updated: March 3, 2021 23:08 IST2021-03-03T23:08:47+5:302021-03-03T23:08:47+5:30

Six smugglers arrested, brown sugar worth Rs 80 lakhs recovered | छह तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख रुपये कीमत का ब्राउन सुगर बरामद

छह तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख रुपये कीमत का ब्राउन सुगर बरामद

पूर्णिया (बिहार), तीन मार्च जिला पुलिस ने करीब 80 लाख रुपये कीमत का करीब डेढ़ किलोग्राम ब्राउन सुगर बरामद कर इस सिलसिले में छह तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान अमन कुमार सिंह, अमृत कुमार उर्फ साजन, सत्यम कुमार सिंह, रतन मोहन सिंह उर्फ चिकू, अविनाश कुमार उर्फ आकाश और अमित कुमार उर्फ जयकर के रूप में हुई है। पुलिस को इनके पास से एक किलोग्राम 550 ग्राम ब्राउन सुगर, आठ मोबाईल फोन और दो कारें मिलीं।

पूर्णिया में स्मैक के बढ़ते कुप्रभाव को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक दया शंकर के द्वारा विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था । इस दल ने विशेष सूचना के आधार पर मंगलवार को तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और छापामारी करते हुए स्मैक तस्कर गिरोह के सरगना अमन सिंह सहित उसके गिरोह के अन्य पाँच सदर्स्यों को गिरफ्तार किया। सिंह हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामलों में संलिप्त रहा है।

स्मैक तस्करों से पूछताछ के कम में पुलिस को बताया कि ये लोग पश्चिम बंगाल की गार्डन तथा अन्य स्थानों से इसे खरीद कर लाते है तथा पूर्णियाँ एवं इसके आस-पास की जिलों में खपत करवाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six smugglers arrested, brown sugar worth Rs 80 lakhs recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे