उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जमीन विवाद में संघर्ष में छह लोग घायल

By भाषा | Updated: January 29, 2021 10:55 IST2021-01-29T10:55:48+5:302021-01-29T10:55:48+5:30

Six people injured in land dispute in Chitrakoot district of Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जमीन विवाद में संघर्ष में छह लोग घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जमीन विवाद में संघर्ष में छह लोग घायल

चित्रकूट (उप्र), 29 जनवरी चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में एक आवासीय भूखंड के मालिकाना हक को लेकर संघर्ष में दो पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

राजापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया कि राजापुर कस्बे से एक किलोमीटर दूर छीबों रोड़ स्थित एक आवासीय भूखंड के मालिकाना हक को लेकर भोला मिश्रा और मुन्नू तिवारी के बीच विवाद चल रहा है।

सिंह ने बताया, ‘‘मुन्नू तिवारी पक्ष के लोगों ने बृहस्पतिवार को भोला मिश्रा, रघुवीर और विनय पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा किये गए हमले में मुन्नू तिवारी, अन्नू तिवारी और राजू तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी छह घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people injured in land dispute in Chitrakoot district of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे