जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान के गंगानगर जिले में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा राजियासर के पास एक जीप के ट्रेलर से टकराने की वजह से हुआ है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, जीप में सवार लोग एक ही परिवार के थे और एक बड़ी जीप में संगरिया से जैसलमेर जा रहे थे। मृतकों की पहचान आरजू, सोनिया, सुमन, मंजू, अनिल व भविष्य के रूप में की गयी है।
राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।