कर्नाटक में एक परिवार के छह सदस्य की जलकर मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 22:38 IST2021-04-03T22:38:25+5:302021-04-03T22:38:25+5:30

Six members of a family burnt to death in Karnataka | कर्नाटक में एक परिवार के छह सदस्य की जलकर मौत

कर्नाटक में एक परिवार के छह सदस्य की जलकर मौत

मडिकेरी (कर्नाटक), तीन अप्रैल कर्नाटक में पोन्नमपेट के समीप शुक्रवार रात को घर में आग लगने से चार बच्चों समेत परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य झुलस गये। परिवार के ही एक सदस्य ने नशे की हालत में घर में आग लगा दी थी।

पुलिस ने बताया कि चारों घायलों का मडिकेरी एवं मैसुरू के अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 50 वर्षीय आरोपी येरावरा बोजा फरार हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मजदूर बोजा की अक्सर अपनी पत्नी बाबी के साथ झगड़ा होता था जिसके बाद वह एक सप्ताह पहले गांव में अपने भाई मंजू के घर चली गयी थी।

सूत्रों के अनुसार बोजा शुक्रवार रात दो बजे अपने साले के घर गया और उसने मकान पर बाहर से ताला लगा दिया। बताया जाता है कि वह मकान की छत पर गया और उसने कुछ खप्परों को हटाकर वहां से पेट्रोल डाल दिया एवं आग लगा दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उस वक्त मंजू और परिवार के अन्य सदस्य थोला घर में नहीं थे, वे आग की खबर पाकर शीघ्र पहुंचे और चार लोगों को बाहर निकाला।

सूत्रों के मुताबिक बाबी (40), भोजा की रिश्तेदार सीथे (45), एक रिश्तेदार की बेटी प्रार्थना (छह) की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी । हालाकि मंजू के बेटों--प्रकाश (छह), विश्वास (सात) थोला के बेटे विश्वास (छह) को मकान से झुलसी दशा में निकाल लिया गया लेकिन उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मैसूरु के पुलिस महानिरीक्षक मधुकर पवार और कोडागू के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह बोजा को ढूंढ़ने में जुट गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six members of a family burnt to death in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे