पश्चिम बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 30, 2021 23:27 IST2021-07-30T23:27:01+5:302021-07-30T23:27:01+5:30

Six killed in rain-related incidents in West Bengal | पश्चिम बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत

कोलकाता, 30 जुलाई पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को शुरू हुई बारिश के बाद आसनसोल में एक घर की मिट्टी की दीवार गिरने से पांच वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में उसकी मां और बहन घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज में दीवार गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बांकुड़ा जिले के सिमलापाल और सोनामुखी में दीवार गिरने की इसी तरह की घटनाओं में दो और लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग ब्लॉक 2 में दीवार गिरने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हावड़ा के दासनगर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके घर में करंट लगने से मौत हो गई। भारी बारिश के कारण व्यक्ति के घर में पानी भर गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘रघुनाथगंज में भारी बारिश की वजह से मिट्टी के 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए।’’

मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और नदियों के उफान के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में पानी भर गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed in rain-related incidents in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे