पार्किंग के झगड़े में छह घायल

By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:02 IST2021-06-29T16:02:10+5:302021-06-29T16:02:10+5:30

Six injured in parking dispute | पार्किंग के झगड़े में छह घायल

पार्किंग के झगड़े में छह घायल

नयी दिल्ली, 29 जून उत्तर पूर्व दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में पार्किंग के मुद्दे पर हुए झगड़े में छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार रात नौ बजे के आसपास की है।

पुलिस के अनुसार, ओम प्रकाश (70) और उनके दो बेटे तथा शाहनवाज (46) और उनके दो बेटों के परिवार कबीर नगर में पड़ोस में रहते हैं और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनका झगड़ा हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों परिवारों में पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मेडिकल जांच हुई। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six injured in parking dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे