महाराष्ट्र में मुंबई के धारावी में रविवार को एक एलपीजी सिलेंडर फटने से एक झुग्गी में मामूली आग लग गई, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना दोपहर में शाहू नगर इलाके में हुई। घायल लोगों को पास के सियोन अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया, "उनकी स्थिति के बारे में जानकारी का इंतजार है।" अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।