जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसके तहत डॉ. समित शर्मा को जयपुर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
डॉ. समित की जगह डॉ राजेश शर्मा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।
कार्मिक विभाग ने इस संबंध में रविवार देर रात आदेश जारी किए।
आदेश के तहत नन्नूमल पहाड़िया को अलवर और राजेंद्र किशन को सवाई माधोपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
एक अन्य आदेश के तहत, आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) होंगे। उनके पास अतिरिक्त महानिदेशक (नागरिक अधिकार) पद का अतिरिक्त पदभार भी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।