गौतमबुद्ध नगर से छह गांजा तस्कर गिरफ्तार, करीब 252 किलोग्राम गांजा जब्त

By भाषा | Updated: September 24, 2021 23:50 IST2021-09-24T23:50:47+5:302021-09-24T23:50:47+5:30

Six ganja smugglers arrested from Gautam Budh Nagar, about 252 kg of ganja seized | गौतमबुद्ध नगर से छह गांजा तस्कर गिरफ्तार, करीब 252 किलोग्राम गांजा जब्त

गौतमबुद्ध नगर से छह गांजा तस्कर गिरफ्तार, करीब 252 किलोग्राम गांजा जब्त

नोएडा, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले से छह कथित गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 251.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि उसे सूचना मिली कि गांजा तस्कर आंध्र प्रदेश व ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर में बेच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सूरजपुर थाने की पुलिस के साथ एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई की, तथा फिरोज खान, अमित, जितेंद्र कुमार सविता, महेश, सचिन व सोनू नामक छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। नारायण के मुताबिक इनके पास से 251 किलोग्राम 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गांजा तस्करी में प्रयोग होने वाली महिंद्रा पिकअप, एक शिफ्ट डिजायर कार, तीन मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान फिरोज खान ने बताया कि वह साहिबाबाद क्षेत्र में सब्जी बेचता है, तथा उसी की आड़ में वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांजा तस्करी का धंधा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six ganja smugglers arrested from Gautam Budh Nagar, about 252 kg of ganja seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे