पुलिस मुठभेड़ में छह डकैत गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 28, 2020 20:59 IST2020-12-28T20:59:21+5:302020-12-28T20:59:21+5:30

पुलिस मुठभेड़ में छह डकैत गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), 28 दिसंबर फतेहपुर जिले की मलवां क्षेत्र में सोमवार को आदमपुर गंगा घाट के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में छह डकैत गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मलवां थाना पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि आदमपुर गंगा घाट के नजदीक एक बगीचे में कुछ डकैत लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त दल वहां पहुंचा और डकैतों से हथियार डालने को कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई, संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद छह डकैत गिरफ्तार किए गए हैं जिनकी पहचान अंगद सोनकर, राजेश, राजकपूर, रमेश पासी, अजय सोनकर व अनिल उर्फ पांडेय के रूप में हुई है।
अंतिल ने बताया इन डकैतों के पास से तीन अवैध असलहे, 20 हजार रुपये नकद और लूटे गए चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इन डकैतों का सरगना पप्पू यादव भागने में सफल रहा। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।