लोकसभा में बीजेपी सांसद ने कहा- पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा की नहीं अनुमति, पाकिस्तान जैसी है स्थिति

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 4, 2020 14:09 IST2020-02-04T14:09:15+5:302020-02-04T14:09:15+5:30

Budget Session 2020: लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसी ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए। 

situation in West Bengal is not allowed to celebrate Saraswati Puja says Locket Chatterjee, BJP MP in Lok Sabha | लोकसभा में बीजेपी सांसद ने कहा- पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा की नहीं अनुमति, पाकिस्तान जैसी है स्थिति

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

Highlightsलोकसभा में मंगलवार (04 फरवरी) को विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक सांसद ने पश्चिम बंगाल को लेकर आरोप लगाया है कि वहां सरस्वती पूजा करने की अनुमति नहीं है।

लोकसभा में मंगलवार (04 फरवरी) को विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक सांसद ने पश्चिम बंगाल को लेकर आरोप लगाया है कि वहां सरस्वती पूजा करने की अनुमति नहीं है। इस मसले पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की तुलना पाकिस्तान से कर दी और ममता बनर्जी पर हमला बोला।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में स्थिति ऐसी है कि लोगों को सरस्वती पूजा मनाने की अनुमति नहीं है। यह पाकिस्तान के समान है जहां हिंदुओं को अपने पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं है। ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।'

इससे पहले महात्मा गांधी पर बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े की विवादित टिप्पणी को लेकर लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन में भारी हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। 


सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभा ने ओमान के दिवंगत सुल्तान कबूस बिन सईद और कई पूर्व दिवंगत लोकसभा सदस्यों को कुछ पल मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसी ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, द्रमुक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए। 

कांग्रेस सदस्यों ने हेगड़े की विवादित टिप्पणी का मुद्दा उठाया और ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ के नारे लगाए। शोर-शराबे के बीच बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) जवाब देना चाहते हैं और आप लोग चर्चा करिए। लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जुड़ा प्रश्न सूचीबद्ध था और सदन में गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे। सदन में हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने करीब 11:05 बजे सभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। 

खबरों के मुताबिक, हेगड़े ने पिछले दिनों बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था।

Web Title: situation in West Bengal is not allowed to celebrate Saraswati Puja says Locket Chatterjee, BJP MP in Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे