सिसोदिया ने बच्चों के लिये कहानियों के पोर्टल का किया उद्घाटन

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:38 IST2020-12-15T22:38:13+5:302020-12-15T22:38:13+5:30

Sisodia inaugurates stories portal for children | सिसोदिया ने बच्चों के लिये कहानियों के पोर्टल का किया उद्घाटन

सिसोदिया ने बच्चों के लिये कहानियों के पोर्टल का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक पोर्टल की शुरुआत की जिस पर कम से कम 30 करोड़ बच्चे कहानियां पढ़ सकते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि बच्चों में शुरुआती उम्र से ही कहानियां पढ़ने की आदत डाली जाए। उन्होंने कथा के नए पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि कहानियां बच्चों को दिमाग विकसित करने और उनकी पढ़ने की क्षमता विकसित करने में मदद करती हैं।

सिसोदिया ने कहा, “यही वजह है कि हमने ‘चुनौती’ और ‘मिशन बुनियाद’ जैसी योजनाओं के जरिये दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों के पढ़ने का स्तर सुधारने के लिये कहानियों का इस्तेमाल किया। कथा इंस्टीट्यूट ने इन प्रयासों में काफी योगदान दिया।”

उन्होंने एक डिजिटल कार्यक्रम में कहा, “इस नए ई-पोर्टल की शुरुआत के साथ यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह सिर्फ भारत में ही उपलब्ध नहीं होगा बल्कि दुनिया भर के बच्चे इसका उपयोग कर सकेंगे…कोविड-19 के मौजूदा संकट के दौरान यह विशेष रूप से उपयोगी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia inaugurates stories portal for children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे