सिंघु बॉर्डर: पंचकूला से आए सेवादारों ने डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया

By भाषा | Updated: January 9, 2021 01:29 IST2021-01-09T01:29:37+5:302021-01-09T01:29:37+5:30

Singhu Border: Servicemen from Panchkula sprayed medicine to prevent dengue | सिंघु बॉर्डर: पंचकूला से आए सेवादारों ने डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया

सिंघु बॉर्डर: पंचकूला से आए सेवादारों ने डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, आठ जनवरी हरियाणा के पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाढा साहिब से आए स्वयंसेवकों के एक समूह ने दिल्ली-हरियाणा की सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल पर डेंगू से बचाव के लिए शुक्रवार को दवा का छिड़काव किया।

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान पिछले 40 दिन से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

जीटी करनाल राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा किसानों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल बन गया है। सड़कों पर कई ‘लंगरों’ का प्रबंध किया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों के लिए स्वच्छता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। स्वयंसेवी इस चुनौती से भी निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

प्रदर्शन स्थल पर शुक्रवार को चार लोगों के एक दल ने विभिन्न स्थलों पर डेंगू रोधी दवा का छिड़काव किया। इनमें से दो लोगों के पास डेंगू रोधी दवा का छिड़काव करने वाली मशीनें थीं।

एक स्वयंसेवक ने कहा, ‘‘हम पंचकूला के गुरुद्वारा नाढा साहिब से सेवा करने आए हैं। हम चाहते हैं कि इस माहौल में हमारे किसान सुरक्षित रहें, इसलिए हम ये मशीनें अपने साथ लाए हैं। बारिश के बाद सड़कों में पानी भर जाने और लंगर के बाद बचे कूड़े के कारण मच्छरों के पनपने का खतरा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singhu Border: Servicemen from Panchkula sprayed medicine to prevent dengue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे