सिंधुताई सपकाल ने अपने नाम के ‘दुरुपयोग’ पर पुलिस को दी शिकायत

By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:41 IST2021-07-31T21:41:05+5:302021-07-31T21:41:05+5:30

Sindhutai Sapkal complains to police on 'misuse' of her name | सिंधुताई सपकाल ने अपने नाम के ‘दुरुपयोग’ पर पुलिस को दी शिकायत

सिंधुताई सपकाल ने अपने नाम के ‘दुरुपयोग’ पर पुलिस को दी शिकायत

ठाणे, 31 जुलाई प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्मानित सिंधुताई सपकाल ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल दूसरों को धोखा देने के लिये कर रहे हैं।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि वाडा पुलिस थाने में दी गई अपनी शिकायत में सपकाल (72) ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को बढ़ावा देने के लिये फर्जी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

हाल ही में एक व्यक्ति ने वाडा तहसील में कक्षा 10 और कक्षा 11 के छात्रों को 1000 रुपये के मामूली शुल्क पर ट्यूशन की पेशकश का विज्ञापन देते हुए दावा किया था कि वह “पद्मश्री सिंधुताई सपकाल एजुकेशन सोसाइटी, सतारा” से संबद्ध है।

एक स्थानीय कार्यकर्ता शरद पाटिल के मुताबिक, बाद में वह करीब 100 छात्रों को ठग कर फरार हो गया। पाटिल ने जब सपकाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके नाम से चलने वाला ऐसा कोई संस्थान है ही नहीं और न ही उन्होंने वाडा में किसी संस्थान को उनके नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सपकाल को विशेष तौर पर बीते कई दशकों से अनाथ बच्चों को लेकर किए गए उनके काम के लिये जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhutai Sapkal complains to police on 'misuse' of her name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे