मूक-बधिर जोड़े ने विवाह किया
By भाषा | Updated: March 21, 2021 22:48 IST2021-03-21T22:48:38+5:302021-03-21T22:48:38+5:30

मूक-बधिर जोड़े ने विवाह किया
सम्बलपुर (ओडिशा), 21 मार्च सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती होने के बाद एक मूक-बधिर जोड़े ने परिजनों, परिवार और शुभचिंतकों की उपस्थिति में रविवार को मठ में विवाह किया।
सम्बलपुर जिले के चिपलिमा की रहने वाली लक्ष्मीरानी त्रिपाठी और पड़ोसी राज्य झारखंड के मनोहरपुर जिले के लतापहाड़ निवासी महाबीर प्रसाद शुक्ला जन्म से ही मूक-बधिर हैं।
लक्ष्मीरानी (43) ने दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद सिलाई और ब्यूटीशियन का काम सीखा है, वहीं महाबीर (48) इलेक्ट्रिकल ठेकेदार है।
करीब छह महीने पहले दोनों फेसबुक पर मिले और एक दूसरे से मैसेज और व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर संकेतों की भाषा में बात करते रहे।
अंतत: दोनों ने तमाम बाधाओं को पार करके विवाह कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।