सिक्किम में मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण में खरे न उतरने वाले पुलिसकर्मियों की जाएगी नौकरी : तमांग

By भाषा | Published: January 13, 2021 05:05 PM2021-01-13T17:05:41+5:302021-01-13T17:05:41+5:30

Sikkim will be given job by policemen who do not meet the drug test: Tamang | सिक्किम में मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण में खरे न उतरने वाले पुलिसकर्मियों की जाएगी नौकरी : तमांग

सिक्किम में मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण में खरे न उतरने वाले पुलिसकर्मियों की जाएगी नौकरी : तमांग

गंगटोक, 13 जनवरी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण अनिवार्य रूप से कराना होगा और इसमें खरे न उतरने वाले कर्मियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी।

राज्य में अनेक पुलिसकर्मियों के मादक पदार्थों का इस्तेमाल करते पाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए तमांग ने पुलिस महानिदेशक ए शंकर राव को जल्द से जल्द मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सिक्किम के पूर्वी जिले रांगपो में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राज्य के सभी पुलिसकर्मियों के लिए मादक पदार्थ संबंधी परीक्षण अनिवार्य होगा। यदि कोई भी नशीले पदार्थों का सेवन करते पाया जाएगा तो उसे आवश्यक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा।’’

तमांग ने कहा कि यह परीक्षण पुलिसकर्मियों को भविष्य में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के प्रति हतोत्साहित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikkim will be given job by policemen who do not meet the drug test: Tamang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे