तेलंगाना में फार्मा फैक्ट्री में 40 मजदूरों की मौत, कंपनी ने की पुष्टि; पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2025 14:08 IST2025-07-02T14:07:01+5:302025-07-02T14:08:57+5:30

Telangana Pharma Factory Blast: कंपनी ने कहा कि वह जांच से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अद्यतन जानकारी साझा करेगी और संयंत्र का संचालन लगभग 90 दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

sigachi company confirmed 40 workers died in pharma factory in Telangana victim families will get compensation | तेलंगाना में फार्मा फैक्ट्री में 40 मजदूरों की मौत, कंपनी ने की पुष्टि; पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

तेलंगाना में फार्मा फैक्ट्री में 40 मजदूरों की मौत, कंपनी ने की पुष्टि; पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

Telangana Pharma Factory Blast: सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने अपने पशम्यलारम संयंत्र में हाल में हुए विस्फोट के बाद आग लगने की घटना में टीम के 40 सदस्यों को खो दिया है। कंपनी ने घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। सरकारी आंकड़ों में बुधवार सुबह तक मृतकों की संख्या 36 बताई गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हम तेलंगाना के पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के संयंत्र में हुई दुर्घटना का विवरण साझा कर रहे हैं। इस दुर्घटना में टीम के 40 अहम सदस्यों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हो गए।’’

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी मंगलवार को कहा था कि राज्य सरकार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन से बातचीत कर विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को 10 - 10 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि घायल, लेकिन कुछ समय बाद काम पर लौट सकने वाले मजदूरों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के समय से ही वह राहत कार्यों, परिवार के समर्थन और जांच और अनुपालन प्रयासों में सहयोग कर रही है।

इसने कहा, ‘‘सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने का वादा किया है, जबकि घायलों को पूर्ण चिकित्सा और पुनर्वास सहायता मिलेगी।’’ सिगाची ने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना संयंत्र में रिएक्टर विस्फोट के कारण नहीं हुई जैसा कि मीडिया के कुछ वर्ग ने दावा किया है। कंपनी ने कहा कि वह जांच से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अद्यतन जानकारी साझा करेगी और संयंत्र का संचालन लगभग 90 दिन के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा।

पीड़ितों में से एक के परिवार के सदस्य की शिकायत के आधार पर संगारेड्डी पुलिस ने सोमवार को विस्फोट के संबंध में फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) और 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। 

Web Title: sigachi company confirmed 40 workers died in pharma factory in Telangana victim families will get compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे