सिद्धू ने ट्विटर पर हरभजन सिंह संग तस्वीर डाली, अटकलें शुरू
By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:29 IST2021-12-15T21:29:06+5:302021-12-15T21:29:06+5:30

सिद्धू ने ट्विटर पर हरभजन सिंह संग तस्वीर डाली, अटकलें शुरू
चंडीगढ़, 15 दिसंबर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर पूर्व क्रिक्रेटर हरभजन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की जिससे इन महान ऑफ स्पीनर के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगीं।
सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘संभावनाओं के साथ .........उभरते सितारे भज्जी संग तस्वीर डाली गयी है।’’
जब बाद में संवाददाताओं ने सिद्धू से इस तस्वीर में बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी बात सुनिए, यह तस्वीर सबकुछ बयां करती है । मैंने कहा,संभावनाओं से भरा, उसकी कई संभावनाएं हैं और वे संभव हैं।’’
पंजाब में अगले साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव हैं। कुछ दिनों पहले हरभजन सिंह ने इस अटकल को खारिज किया था कि वह और पूर्व क्रिक्रेटर युवराज सिंह भाजपा से जुड़ सकते हैं। उन्होंने उसे ‘फर्जी खबर’ बताया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।