Sidhu Moose Wala: 'मैं निशाने पर हूं, चाहें आज मर जाऊं या....' ये कहते हुए सिद्धू मूसेवाला का पुराना वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: May 31, 2022 15:52 IST2022-05-31T15:49:56+5:302022-05-31T15:52:39+5:30
वे वीडियो में पंजाबी में बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो ये कहते हुए सुनाई देते हैं, 'कोई खास ऐम नहीं है मेरी जिंदगी का, मैं टारगेट हूं आबादी का, आज मरता, चाहे कल मर जाऊं मुझे खौफ नहीं बर्बादी का।'

Sidhu Moose Wala: 'मैं निशाने पर हूं, चाहें आज मर जाऊं या....' ये कहते हुए सिद्धू मूसेवाला का पुराना वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
मानसा: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मौत के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वे वीडियो में पंजाबी में बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो ये कहते हुए सुनाई देते हैं, 'कोई खास ऐम नहीं है मेरी जिंदगी का, मैं टारगेट हूं आबादी का, आज मरता, चाहे कल मर जाऊं मुझे खौफ नहीं बर्बादी का।'
इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला आगे बोलते हैं कि उन्हें जिंदगी में कोई दिक्कत नहीं है, वो लाइफ में टारगेट लेकर नहीं चलते, बस चलते जाते हैं। इस वीडियो को शेयर कर उनके फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यह लगता है कि सिद्धू मूसेवाला को अपनी मौत के बारे में पता था।
इसके अलावा मूसेवाला का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी मां की गोद में लेटे हैं। इस वीडियो को देख भी लोग भावुक हो रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उनके एक प्रशंसक ने पोस्ट पर लिखा है, आरआईपी सिद्धू भाई। बता दें कि पंजाबी गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद लोगों में दुख और गुस्सा है। पंजाब सरकार के द्वारा उनकी सुरक्षा में कटौती करने के एक दिन बाद ही उन पर यह जानलेवा हमला हुआ।