लाइव न्यूज़ :

सिद्धारमैया ने पानी की कमी को लेकर केंद्र को घेरा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा- "झूठी अफवाह फैलाना कांग्रेस की परंपरा है"

By आकाश चौरसिया | Updated: October 30, 2023 10:47 IST

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के किसी भी भाजपा सांसद ने राज्य के जल हितों का समर्थन तक नहीं किया है। मेकेदातु और महादयी नदी जैसी परियोजनाएं केंद्र की मंजूरी के लिए लंबित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पानी के मुद्दे पर सरकार से प्रश्न किएजवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सारी योजनाओं के बारे में बतायायह पूरी बहस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कही है

नई दिल्ली:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले से चले आ रहे जल विवाद पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बहर छेड़ दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वर्षा की कमी के बावजूद भी नरेंद्र मोदी वाली केंद्र सरकार ने कर्नाटक के पानी के मुद्दों का समाधान नहीं किया है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक के किसी भी भाजपा सांसद ने राज्य के जल हितों का समर्थन तक नहीं किया है। मेकेदातु और महादयी नदी जैसी परियोजनाएं केंद्र की मंजूरी के लिए लंबित हैं। वहीं, राज्य की पहल, उत्तरी कर्नाटक की सिंचाई के लिए ऊपरी कृष्णा परियोजना, केंद्र से राजपत्र अधिसूचना और राष्ट्रीय दर्जा की प्रतीक्षा कर रही है। प्रिय प्रधान मंत्री मोदी, क्या आप कन्नडिगाओं को और अधिक प्यासा रखना चाहते हैं?

इसके जवाब में केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम सिद्धारमैया के प्रश्नों पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि झूठी अफवाह और गलत सूचना फैलाना कांग्रेस की परंपरा है। लेकिन ऐसा करके लोगों के जीवन में तबाही मचाना एक मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "आप मेकेदातु परियोजना की स्थिति से भली-भांति परिचित हैं, अगर नहीं, तो हम आपको याद दिला दें, क्योंकि ऐसा लगता है कि आपको सही से टीम जानकारी नहीं साझा कर रही है।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, नवीनतम स्थिति ये है-केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूएमए) की कई बैठकों के दौरान मेकेदातु परियोजना की डीपीआर पर चर्चा को एक एजेंडा आइटम के रूप में शामिल किया गया था। हालांकि, इस एजेंडा आइटम पर पार्टी राज्यों के बीच सहमति की कमी के कारण इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। कलसा और भंडुरा योजना नाला की डीपीआर को कुछ शर्तों के साथ सीडब्ल्यूसी द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई है और इसकी सूचना कर्नाटक सरकार को भी दी है।

2017-17 के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) तुरंत सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता वाली कर्नाटक की 5 परियोजनाओं में से तीन पूरी हो चुकी हैं। दो चालू हैं और अब तक रु 1238.30 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता में से 1190.05 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। अटल भूजल योजना के तहत कर्नाटक को पहले ही रुपये मिल चुके हैं। केंद्र से 629.54 करोड़ मिले लेकिन 28.10.2023 तक केवल 274.05 करोड़ रुपये खर्च किए।

टॅग्स :कर्नाटकट्विटरसिद्धारमैयागजेंद्र सिंह शेखावतBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील