कर्नाटक: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खंभे से टकराई शटल बस, 10 लोग हुए घायल, जांच शुरू

By आजाद खान | Published: June 18, 2023 01:29 PM2023-06-18T13:29:51+5:302023-06-18T13:48:29+5:30

घटना पर बोलते हुए बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा है कि "18 जून, 2023 को लगभग सुबह 5.15 बजे, BLR हवाई अड्डे के T1 और T2 के बीच चलने वाली एक शटल बस T2 आगमन निकास मार्ग के पास एक खंभे से टकरा गई, जिसके कारण 10 लोग घायल हो गए। इसमें कुल 17 यात्री (15 यात्री और 2 कर्मचारी) सवार थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।"

Shuttle bus collides with pole at Karnataka Bengaluru airport 10 injured probe underway | कर्नाटक: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खंभे से टकराई शटल बस, 10 लोग हुए घायल, जांच शुरू

फोटो सोर्स: Twitter@petleepeter

Highlightsबेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया है। यहां पर एक बस एक पोल में टकरा गई है। इस कारण बस में सवार 17 लोगों में से 10 लोग घायल हो गए हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक बस के एक बोल से टकरा जाने के कारण 10 लोग घायल हो गए है। बस का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बस को देखा जा सकता है। दरअसल, एक शटल बस के एयरपोर्ट के बाहर एक पोल से टकरा जाने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह  5:15 बजे हुआ है। 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा बस के नियंत्रण खो देने के कारण हुई है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया है कि नियंत्रण खो देने के कारण या फिर किसी अन्य कारयण यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह बस एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के बीच चल रही थी। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शटल बस में कुल 17 यात्री सवार थे जिसमें से 15 यात्री थे और दो चालक दल के सदस्य थे। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। हालांकि घटना के बाद सभी घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज भी चल रहा है। खबर यह भी है कि इलाज के बाद पांच लोगों को घर वापस भी भेज दिया गया है। 

हादसे पर बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने क्या कहा

घटना पर बोलते हुए बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा है कि "18 जून, 2023 को लगभग सुबह 5.15 बजे, BLR हवाई अड्डे के T1 और T2 के बीच चलने वाली एक शटल बस T2 आगमन निकास मार्ग के पास एक खंभे से टकरा गई, जिसके कारण 10 लोग घायल हो गए। इसमें कुल 17 यात्री (15 यात्री और 2 कर्मचारी) सवार थे। घायलों को तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।"

उन्होंने आगे कहा है कि "BIAL द्वारा दिए गए सेवा अनुबंध के मुताबिक, AI STATS हवाई अड्डे पर शटल सेवाओं का संचालन करता है। हम इस मामले की जांच करने के लिए ऑपरेटर के साथ काम कर रहे हैं और समझौते के अनुसार सभी आवश्यक शमन उपाय करेंगे।"
 

Web Title: Shuttle bus collides with pole at Karnataka Bengaluru airport 10 injured probe underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे