Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आवास में की मुलाकात, मदद की लगाई गुहार
By रुस्तम राणा | Updated: January 13, 2023 16:51 IST2023-01-13T16:49:08+5:302023-01-13T16:51:05+5:30
इस दौरान विकास वाकर ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि अब तक मानिकपुर थाने और तुलिंज थाने के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह देखकर मुख्यमंत्री ने तुरंत मीरा भायंदर के सीपी को बुलाया और मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आवास में की मुलाकात, मदद की लगाई गुहार
Shraddha Walkar murder case: श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके मुंबई स्थित वर्षा बंगला में मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से सहायता मांगी है। इस दौरान विकास वालकर ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि अब तक मानिकपुर थाने और तुलिंज थाने के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह देखकर मुख्यमंत्री ने तुरंत मीरा भायंदर के सीपी को बुलाया और मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। उधर, दिल्ली में बार-बार सुनवाई के चलते विकास वाकर ने सीएम से अनुरोध किया कि विकास वाकर के आने-जाने के खर्च को लेकर राज्य सरकार से कुछ मदद की जाए।
Shraddha Walkar murder case | Shraddha's father Vikas Walkar met Maharashtra CM Eknath Shinde at his residence Varsha bungalow in Mumbai today. pic.twitter.com/oqyFPykj00
— ANI (@ANI) January 13, 2023