जमीन विवाद में गोली चली, एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

By भाषा | Updated: December 16, 2020 16:41 IST2020-12-16T16:41:24+5:302020-12-16T16:41:24+5:30

Shot in land dispute, one person killed, four injured | जमीन विवाद में गोली चली, एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

जमीन विवाद में गोली चली, एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर जिले में जमीन कब्जे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने गोली मार कर एक दलित की कथित रूप से हत्या कर दी। घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निपुण अग्रवाल ने बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के कसारी गांव में पालेज की जमीन को लेकर दो समूहों के बीच मंगलवार शाम कुछ विवाद हो गया था बाद में मामले को किसी तरह समझा बुझा कर खत्म करा दिया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह एक समूह के लोगों ने दुर्गपाल नामक व्यक्ति के घर पर गोलियां चला दीं जिसमें दुर्गपाल (35) की गोली लगने से मौत हो गई जबकि उसके ही परिवार की लल्ली देवी, बबली, यादराम समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी देवेंद्र सिंह तथा अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सोनू फरार है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shot in land dispute, one person killed, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे