लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को झटका, चार नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 11:43 IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जब उसके चार नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने एक सुर में कहा कि वो अब पवार साहब से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअजित पवार की पार्टी के 4 नेताओं ने इस्तीफा दिया अब सबने कहा कि वो पवार साहब का आशीर्वाद लेने जा रहे हैंफिलहाल लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पार्टी की परफॉर्मेंस काफी खराब रही थी

मुंबई: 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की खराब परफॉर्मेंस के बाद पार्टी के चार नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है। अब खबरों के सामने आने के बाद पता चला है कि ये सभी शरद पवार की नेतृत्व वाली नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) को ज्वाइन करने जा रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिनों अजित पवार की पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने भी शरद पवार से उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की थी।  

अजित पवार की पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा, जब पिंपरी-चिंचवड़ के उसके चार शीर्ष नेताओं ने इस्तीफा दे दिया और दिग्गज नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हो गए।

पार्टी से अलग होने वाले नेताओं में पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, छात्र नेता यश साने और दो पूर्व पार्षद राहुल भोसले और पंकज भालेकर भी शामिल हैं। इस बात का जिक्र आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ऑर्गेनाइजर के एक लेख में भी हुआ, जिसमें महाराष्ट्र भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन और पार्टी, उसके कार्यकर्ताओं और राज्य में एनडीए सरकार के बीच कम्युनिकेशन की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया।

पवार साहब से आशीर्वाद लेने जा रहेंअजित पवार की पार्टी के नेता रहे अजीत गव्हाणे ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, "मैंने कल इस्तीफा दे दिया और आज हम दूसरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। हम उसी के अनुसार अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे।' हम पवार साहब (शरद पवार) का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।' हम एक साथ निर्णय लेंगे"।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 के बाद से, भाजपा ने पीसीएमसी (पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम) का विकास ठप कर दिया है। ये इस्तीफे उन अटकलों के बीच भी आए हैं कि जब अजित पवार खेमे के कुछ नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार के गुट में लौटने के इच्छुक हैं।

इन चार नेताओं के इस्तीफे के बाद से कयास लगने लगे हैं कि अजित पवार के गुट वाले नेता शरद पवार की पार्टी में जाने के लिए आतुर हैं, क्योंकि आने वाले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हैं और सभी को डर लग रहा है कि लोकसभा जैसी हार अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को न हो। 

इससे पहले जून में शरद पवार ने कहा था कि जो लोग उनकी पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं उनके लिए दरवाजे बंद हैं, जबकि जो नेता संगठन की छवि खराब किए बिना उसे मजबूत कर सकते हैं, उनका स्वागत किया जाएगा।

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईNCPशरद पवारकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील