थानाधिकारी और कनिष्ठ लिपिक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:00 IST2021-10-21T23:00:54+5:302021-10-21T23:00:54+5:30

SHO and junior clerk arrested in bribery case | थानाधिकारी और कनिष्ठ लिपिक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

थानाधिकारी और कनिष्ठ लिपिक रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को दो अलग अलग कार्यवाही कर बगरू थाने के थानाधिकारी और राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एक दल ने जयपुर के राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के कनिष्ठ लिपिक को परिवादी से 10 हजार रूपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी कनिष्ठ लिपिक विष्णुदत्त शर्मा परिवादी को उसके बी फार्मा का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में 40 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी को बृहस्पतिवार को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य दल ने बगरू थानाधिकारी रतनलाल को परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने एवं मामले को रफा दफा करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी थानाधिकारी द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि के रूप में 15 हजार रूपये पहले ही वसूल कर लिये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SHO and junior clerk arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे