लाइव न्यूज़ :

शिवपाल यादव की प्रसपा की प्रदेश कार्यकारिणी, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकोष्ठ भंग, पार्टी ने कहा चुनाव के बाद रूटीन प्रक्रिया है यह

By भाषा | Updated: April 15, 2022 22:17 IST

शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलश यादव से नाराज होने के बाद अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था। यूपी विधानसभा चुनाव शिवपाल की प्रसपा और अखिलेश की सपा ने मिलकर लड़ा था लेकिन दोनों मिलकर भी भाजपा को यूपी में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने से नहीं रोक सकीं।

Open in App
ठळक मुद्देशिवपाल सिंह यादव की प्रसपा की राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक इकाई भंग।प्रसपा प्रवक्ता ने इसे विधानसभा चुनाव के बाद की रूटीन कार्रवाई बताया।यूपी चुनाव के बाद शिवपाल यादव के अखिलेश यादव से नाराज होने की खबरें आयी थीं।

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) ने शुक्रवार को अपनी प्रदेश कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकोष्ठों की सभी कार्यकारिणियों और संपूर्ण प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘प्रसपा ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी तथा राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकोष्ठों की सभी कार्यकारिणियों और संपूर्ण प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।’’

समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से नाराजगी के बाद प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव की भारतीय जनता पार्टी से बढ़ती नजदीकियों के मद्देनजर पार्टी द्वारा उठाए गए इस कदम के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक मिश्रा ने इसे सामान्य संगठनात्मक प्रक्रिया बताया है। मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि सभी ईकाइयां भंग किया जाना विधानसभा चुनाव के बाद की एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि, यह कदम इस समय उठाया गया है इसीलिए इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

मिश्रा ने कहा कि अगले दो हफ्ते के अंदर पार्टी की सभी ईकाइयों का पुनर्गठन कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से संगठन और सत्ता पर नियंत्रण के लिए संघर्ष के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अलग पार्टी बना ली थी। हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव से ऐन पहले शिवपाल और अखिलेश साथ आए थे और शिवपाल ने सपा के टिकट पर जसवंत नगर विधानसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा था।

हालांकि, विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय के बाद सपा विधायकों की हुई बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल नाराज हो गए और उनकी भाजपा से नजदीकी बढ़ती गई। अखिलेश से दोबारा नाराजगी के बाद शिवपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और बाद में उन्हें ट्वीटर पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया, जिसके बाद शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई।

टॅग्स :शिवपाल यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: शिवपाल और चंद्रशेखर सहित 127 दलों को आयोग ने दिया नोटिस, चुनावी खर्चे का हिसाब ना देने पर यूपी में 127 राजनीतिक दलों को नोटिस

भारतयूपी पंचायत चुनावः एकला चलो रे?, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की राह अलग, भाजपा सरकार से कैसे लड़ेंगे मुकाबला

भारतPrayagraj Mahakumbh 2025: भतीजे अखिलेश यादव चुपचाप महाकुंभ स्नान कर लिए और चाचू शिवपाल को यहीं छोड़ गए?, सीएम योगी बोले-माता प्रसाद जी आप लेके जाइये, देखें वीडियो

भारतशिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर व्यंग्य करते हुए कहा, "लाल टोपी से नहीं, लोहिया के सिद्धांतों पर चलकर आयेगा समाजवाद"

भारतUP-BJP-RSS-SP Bypolls: पीडीए न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह ‘पिटेगा’?, सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर शिवपाल सिंह यादव का पलटवार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई