UP-BJP-RSS-SP Bypolls: पीडीए न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह ‘पिटेगा’?, सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर शिवपाल सिंह यादव का पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2024 09:51 AM2024-10-28T09:51:51+5:302024-10-28T09:52:54+5:30

UP-BJP-RSS-SP Bypolls: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' के बयान के बारे में पूछे जाने पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र किया।

UP-BJP-RSS-SP Bypolls PDA Backward, Dalit, Minority neither divided nor cut and one says such things beaten later Shivpal Singh Yadav counterattack CM Yogi's statement | UP-BJP-RSS-SP Bypolls: पीडीए न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह ‘पिटेगा’?, सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर शिवपाल सिंह यादव का पलटवार

file photo

Highlightsपीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा।हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में हिंदुओं को जातियों में नहीं बंटने की सलाह दी थी। विपक्ष चाहता है कि हिंदू लोग जातियों में विभाजित होकर कमजोर बने रहें।

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह बाद में ‘पिटेगा’। यादव ने मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिये सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव के पक्ष में घिरोर में चुनावी सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' के बयान के बारे में पूछे जाने पर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र किया।

उन्होंने तंज किया, ''पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा।'' दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में सम्पन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में हिंदुओं को जातियों में नहीं बंटने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि विपक्ष चाहता है कि हिंदू लोग जातियों में विभाजित होकर कमजोर बने रहें।

आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने का हवाला देकर कहा था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे।' इस बयान की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की थी। हालांकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उनके इस बयान का खुला समर्थन किया है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'बंटेंगे तो कटेंगे' को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए।

यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है। शिवपाल यादव ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में करहल में घिरोर के शाहजहांपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे और करहल में समाजवादी पार्टी की जीत का रिकॉर्ड टूटेगा।

यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई अन्याय, अत्याचार करें और बेईमानी करता है तो उसका नाम लिखकर रख लेना। वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। सभा को मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील किया कि वे पूरे क्षेत्र में घर-घर जाएं और अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क करके वोट मांगे, करहल विधानसभा का परिणाम प्रदेश की राजनीति को दिशा देगा। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा सरकार में माताएं, बहने सुरक्षित नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं बर्बाद हो चुकी हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को हर क्षेत्र में बर्बाद कर दिया है।’’

Web Title: UP-BJP-RSS-SP Bypolls PDA Backward, Dalit, Minority neither divided nor cut and one says such things beaten later Shivpal Singh Yadav counterattack CM Yogi's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे