पटनाः बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे पूर्व आईजी शिवदीप वामनराव लांडे का मंगलवार को पुलिस मुख्यालय विदाई(फेयरवेल) दी गई। 2006 बैच के आईपीएस के नौकरी से इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उन्हें पुलिस सेवा से आखिरी विदाई के लिए साथी अधिकारियों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया थी। जिसमें उनके साथ काम कर चुके कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान शिवदीप वामनराव लांडे को आनेवाले नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि शिवदीप वामनराव लांडे ने पिछले साल इस्तीफा देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था।
उन्हें बिहार के बेहतरीन आईपीएस में एक माना जाता था। ऐसे में उनके इस्तीफे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। उस समय वह पूर्णिया रेंज के आईजी थे। लेकिन पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की जगह पुलिस ट्रेनिंग का आईजी बना दिया। माना गया कि शिवदीप लांडे का इस्तीफा अब टल गया है।
लेकिन इस साल 15 जनवरी को यह खबर आई कि राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद कुछ दिन पहले बिहार गृह मंत्रालय ने इस्तीफे को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया। अपने इस्तीफे के बाद वह संभवतः अंतिम बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे। लेकिन इस दौरान सभी की आंखे नम थी।
29 अगस्त 1976 में महाराष्ट्र के अकोला जिले में जन्मे शिवदीप वामनराव लांडे एक किसान परिवार से आते हैं। लांडे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गृहनगर अकोला में सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल से प्राप्त की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, शेगांव, महाराष्ट्र से प्राप्त की। लांडे हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।
हालांकि उन्हें पहले भारतीय राजस्व सेवा के लिए चुना गया था, बाद में वह 2006 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हो गए। उन्होंने 2 फरवरी 2014 को ममता शिवतारे से शादी की, उनकी एक बेटी है जिसका नाम आ रहा है। ममता शिवतारे पूर्व जल संसाधन और जल संरक्षण राज्य मंत्री विजय शिवतारे की बेटी हैं।