Shivdeep Wamanrao Lande: महाराष्ट्र के विदर्भ के लाल पूर्व आईजी एवं आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सियासत में कदम रखने का संकेत दिया है। उन्होंने जिस तस्वीर को पोस्ट किया है उसमें वह नदी किनारे खड़ा होकर सूर्य को प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में बिहार का नक्शा भी बना हुआ है।
शिवदीप लांडे ने 10 फरवरी को भी एक पोस्ट में लिखा था, “वर्दी नहीं, लेकिन हौसले वही।" सूत्रों के मुताबिक शिवदीप जल्द जन सुराज का दामन थाम सकते हैं। लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के पहले वो बतौर आईजी के पद पर पूर्णिया में तैनात थे।
इस्तीफे से मात्र 13 दिन पहले यानी 6 सितंबर को उन्होंने पूर्णिया रेंज के आईजी पद का चार्ज लिया था। काफी दिनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया। इसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि लांडे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। लेकिन इस साल जनवरी में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।