लाइव न्यूज़ :

शिवसेना नेता संजय राउत ने की मनमोहन सिंह की तारीफ, कहा- 'Accidental Prime Minister' नहीं सफल पीएम थे

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 5, 2019 17:28 IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर’ को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस फिल्म से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 

Open in App

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत ने विवादित बयान दे दिया है।  शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि हम मनमोहन सिंह को एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर के तौर नहीं देखते है। वह एक सफल पीएम थे। 

उन्होंने पूर्व पीएम की तारीफ करते हुए कहा, देश में नरसिम्हा राव के बाद, अगर कोई सफल प्रधानमंत्री मिला तो वे मनमोहन सिंह ही थे। उन्होंने कहा, अगर 10 सालों तक कोई देश का प्रधानमंत्री रहता है और लोगों उसकी अब भी इज्जत करते हैं। 

बता दें कि कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि इस फिल्म से बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है। बीजेपी ने इस फिल्म का ट्रेलर भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 

फिल्म को लेकर याचिका दर्ज 

‘‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ से जुड़े अभिनेता अनुपम खेर और अन्य के खिलाफ बुधवार को बिहार की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि फिल्म में कई हस्तियों की खराब छवि दिखाई गई है।

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की और इसकी सुनवाई सब डिविजनल न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) गौरव कमल की अदालत में आठ जनवरी को होगी।

फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले खेर के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना की भी शिकायत की गई है जो पूर्व प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म  संजय बारू की इसी नाम से आई किताब पर आधारित है।

फिल्म में देश और कई नेताओं की खराब छवि दिखाई गई 

याचिका में उन अभिनेता, अभिनेत्रियों के भी नाम हैं जिन्होंने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका वड्रा की भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ भी शिकायत की गई है।

ओझा ने आरोप लगाए कि 11 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म के प्रोमो टीवी चैनलों और यू-ट्यूब पर देखकर वह ‘‘आहत’’ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि फिल्म में देश और कई नेताओं की खराब छवि दिखाई गई है जिनमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बसपा प्रमुख मायावती से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं।

ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म में कांग्रेस के अंदर की उठापटक को दिखाया गया है। इसमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार पर निशाना साधा गया है। मनमोहन सिंह पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई में रिलीज हुआ। कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व डॉ. प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :शिव सेनाद एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतगोंदिया नगर पालिका परिषदः ‘वीआईपी संस्कृति’ को खत्म करने के लिए शिवसेना को वोट दें, एकनाथ शिंदे ने कहा-उम्मीदवारों का समर्थन करें और चुनें

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल बैठकः शिंदे समूह के मंत्रियों का ‘बहिष्कार’, अजित पावर बोले-किसी असंतोष का एहसास नहीं हुआ

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई