शिवसेना के भगवा झंडे को पवित्र करने की आवश्यकता है : भाजपा नेता आशीष शेलार

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:06 IST2020-11-19T21:06:39+5:302020-11-19T21:06:39+5:30

Shiv Sena's saffron flag needs to be sanctified: BJP leader Ashish Shelar | शिवसेना के भगवा झंडे को पवित्र करने की आवश्यकता है : भाजपा नेता आशीष शेलार

शिवसेना के भगवा झंडे को पवित्र करने की आवश्यकता है : भाजपा नेता आशीष शेलार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 19 नवंबर महाराष्ट्र भाजपा के नेता आशीष शेलार ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवसेना के भगवा झंडे को पवित्र करने की आवश्यकता है क्योंकि पार्टी ने हिन्दुत्व के एजेंडे को छोड़कर राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।

शेलार की टिप्पणी शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा भाजपा के झंडे पर कथित रूप से की गई संवेदनशील टिप्पणी के बाद आयी है। गौरतलब है कि राजग में भाजपा की गठबंधन सहयोगी रही शिवसेना ने पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिला लिया। राज्य में फिलहाल शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की महा विकास अघाड़ी की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं।

यहां मीडिया से बातचीत में शेलार ने कहा, ‘‘शिवसेना के काम करने का तरीका लोकतांत्रिक नहीं है और उनकी सोच ब्रिटिश (औपनिवेशिक) है। इसलिए उन्हें सिर्फ यूनियन जैक (ब्रिटेन का झंडा) नजर आता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना के झंडे को पवित्र करने की आवश्यकता है क्योंकि उसने (पार्टी) हिन्दुत्व के एजेंडे को त्याग दिया है।’’

शेलार औरंगाबाद जिले के स्नातक खंड से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार शिरीष बोराल्कर के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। मतदान एक दिसंबर को होना है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 2022 में होने वाले चुनाव के संदर्भ में भाजपा नेता ने विश्वास जताया कि पार्टी चुनाव जरुर जीतेगी। फिलहाल बीएमसी पर शिवसेना का कब्जा है।

शेलार ने कहा, ‘‘हम मुंबई (बीएमसी) का चुनाव जीतेंगे। शिवसेना की सीटों की संख्या 110 (2012 में) से कम होकर पिछली बार (2017) दहाई अंक में आ गई। लेकिन भाजपा की सीट संख्या 31 से बढ़कर 84 हो गई। हम मुंबई के विकास के लिए यह चुनाव जीतेंगे।’’

कांग्रेस विधायकों को विकास निधि आवंटित किए जाने संबंधी राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के तथा-कथित बयान के बारे में शेलार ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों को शिवसेना-नीत सरकार में सम्मान नहीं मिल रहा है। थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख भी हैं।

बिजली की बढ़ती दरों के मुद्दे पर भाजपा द्वारा राज ठाकरे की पार्टी मनसे का समर्थन किए जाने के संबंध में सवाल करने पर शेलार ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बेवकूफ बनाया है और उन्हें कोई राहत नहीं दी है। मनसे ने इसपर विरोध किया और हमने उनका साथ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shiv Sena's saffron flag needs to be sanctified: BJP leader Ashish Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे