शरद पवार, सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम पर 162 विधायकों ने ली शपथ, आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे लगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 20:28 IST2019-11-25T19:09:12+5:302019-11-25T20:28:54+5:30
एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले के साथ ग्रांड हयात पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा भी होटल ग्रैंड हयात पहुंच चुके हैं।

पवार साहेब इशारा कर दें तो खाली कर देंगे भाजपाः नवाब मलिक
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में 162 विधायकों ने एकजुटता की शपथ ली। विधायकों को तीनों नेताओं का नाम लेकर बदनीयती से कोई काम नहीं करने, भाजपा का समर्थन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे भी लगे।
होटल हयात में इकट्ठे हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों ने एक शपथ ली, “मैं शपथ पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपनी पार्टी के लिए ईमानदार रहूंगा। मुझे किसी भी चीज़ का लालच नहीं होगा।। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे बीजेपी को फायदा हो।”
#WATCH Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assembled at Hotel Hyatt take a pledge, "I swear that under the leadership of Sharad Pawar, Uddhav Thackeray & Sonia Gandhi, I will be honest to my party. I won't get lured by anything. I will not do anything which will benefit BJP". pic.twitter.com/CV8VhOmKl1
— ANI (@ANI) November 25, 2019
मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक इकट्ठे हुए हैं। हम 162 से ज्यादा नहीं, सिर्फ 162 हैं। हम सभी सरकार का हिस्सा होंगे मैं सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए इस गठबंधन की अनुमति दी। हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
Congress leader Ashok Chavan at Hotel Grand Hyatt in Mumbai where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled: We are more than 162, not just 162. We all will be a part of the govt. I thank Sonia Gandhi who allowed for this alliance to stop BJP. Guv should invite us to form govt. pic.twitter.com/NaHL74c5If
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सबसे पहले शिवसेना के विधायक दो बस में सवार होकर होटल पहुंचे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले के साथ ग्रांड हयात पहुंच चुके हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा भी होटल ग्रैंड हयात पहुंच चुके हैं। शिवसेना, राकांपा विधायकों को ले जा रहा लग्जरी वाहन मुंबई पहुंच रहा है।
Mumbai: Preparations underway at Hotel Grand Hyatt where MLAs from Shiv Sena-NCP-Congress will assemble shortly. #Maharashtrapic.twitter.com/XyLJMn9CE9
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शिवसेना नेता संजय राउत लगातार मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। शिवसेना सांसद ने कहा कि भाजपा नेता अगर सत्ता से दूर रहे तो उनका दिमाग खराब हो जाएगा। उच्चतम न्यायालय के निर्णय से पहले गैर भाजपा दलों के शक्ति प्रदर्शन में शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस के 162 विधायकों के मौजूद होने की उम्मीद।
Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assemble at Hotel Grand Hyatt. #Maharashtrapic.twitter.com/L006En4Qy5
— ANI (@ANI) November 25, 2019
इस बीच संजय राउत ने ट्वीट कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल को सोमवार शाम को मुंबई के होटल में आकर शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस के 162 विधायकों को देखना चाहिए।
Mumbai: Bus carrying Shiv Sena MLAs arrives at Hotel Grand Hyatt. #Maharashtrahttps://t.co/RwfmfIpvQvpic.twitter.com/v6cS7iTZp8
— ANI (@ANI) November 25, 2019
शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ‘‘परेड’’ कराएगी। शिवसेना के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अपील की कि तीनों दलों के विधायकों की ‘‘परेड’’ को वह देखें।
Mumbai: Congress leaders including Mallikarjun Kharge and Ashok Chavan arrive at Hotel Grand Hyatt where Shiv Sena-NCP-Congress MLAs have assembled. #Maharashtrapic.twitter.com/wKRm8DGdC6
— ANI (@ANI) November 25, 2019
राउत ने राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ‘‘हम सब एक हैं और साथ हैं, हमारे 162 विधायकों को पहली बार शाम सात बजे ग्रांड हयात में देखिए, महाराष्ट्र के राज्यपाल खुद आएं और देखें।’’ राकांपा के एक नेता ने कहा, ‘‘जनभावना को अपनी तरफ करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जब हम 162 विधायकों का एक हॉल में परेड कराएंगे, तो पूरा देश देखेगा कि भाजपा राज्यपाल के पद का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र में गंदा खेल कर रही है।’’ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक फिलहाल मुंबई के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए हैं।