शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा-SC के फैसले के बाद नहीं हो सकेगी 'खरीद फरोख्त

By भाषा | Updated: November 26, 2019 12:43 IST2019-11-26T12:43:20+5:302019-11-26T12:43:20+5:30

शिवसेना नेता एवं लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत ने मंगलवार को न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘हमारी सिर्फ यही मांग थी कि बहुमत साबित करने के लिए जितने अधिक दिन लगाये जायेंगे, उतनी ही अधिक खरीद फरोख्त होती रहेगी।

Shiv Sena leader Arvind Sawant said - after the SC decision, there will be no 'horse trading' | शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा-SC के फैसले के बाद नहीं हो सकेगी 'खरीद फरोख्त

SC ने कांग्रेस-NCP, शिवसेना की याचिका पर फैसला सुनाते हुये महाराष्ट्र सरकार को कल शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। 

Highlightsअरविंद सावंत ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया उच्चतम न्यायालय ने फड़नविस सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय दिया है।

 शिवसेना नेता एवं लोकसभा सदस्य अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नविस सरकार को विधानसभा में बुधवार को बहुमत सिद्ध करने का निर्देश देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुये कहा है कि विधायकों की खरीद फरोख्त करने की आदी हो चुकी भाजपा अब ऐसा नहीं कर पायेगी।

सावंत ने मंगलवार को न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘हमारी सिर्फ यही मांग थी कि बहुमत साबित करने के लिए जितने अधिक दिन लगाये जायेंगे, उतनी ही अधिक खरीद फरोख्त होती रहेगी। उच्चतम न्यायालय ने हमारी बात को समझते हुये बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने का समय देकर, आज हमें न्याय दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम शुरू से कह रहे थे कि जिस दल को बहुमत प्राप्त है उसे सरकार बनाने का अवसर दिया जाना चाहिये। हमारे पास बहुमत है, कल (सोमवार को) भी हमने यह बात बता दी। ये लोग (भाजपा) तो खरीद फरोख्त की आदत से मजबूर हैं, इसलिये अब इसे रोका जा सकेगा।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेमन ने कहा, ‘‘ हम पहले से कहते आ रहे हैं कि इस सरकार के पास बहुमत नहीं है। यह सरकार रात के अंधेरे में बनी थी और दिन के उजाले में जाएगी।’’ उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की याचिका पर मंगलवार को को फैसला सुनाते हुये महाराष्ट्र सरकार को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। 

Web Title: Shiv Sena leader Arvind Sawant said - after the SC decision, there will be no 'horse trading'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे