शिवसेना को सावरकर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं: फडणवीस
By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:23 IST2021-12-03T20:23:18+5:302021-12-03T20:23:18+5:30

शिवसेना को सावरकर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं: फडणवीस
ठाणे,तीन दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना को सावरकर पर बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि उसने महाराष्ट्र में सत्ता की खातिर ऐसे दलों के साथ गठबंधन किया है जो लगातार स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं और उनके लिए अपशब्द बोलते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार रात यहां के डोंबिवली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को बचाने के लिए देश की जनता के बीच जनजागरुकता की आवश्यकता है और शिवसेना जैसे दल जो सत्ता के लिए ‘‘बेशर्म’’हो गए हैं,वे इन प्रयासों का हिस्सा कभी नहीं बन सकते हैं।
फडणवीस ने कहा,‘‘शिवसेना वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है और अब वह ऐसे दलों के साथ है जो लगातार उन्हें अपमानित करते हैं और उन्हें अपशब्द बोलते हैं। उन्हें वीर सावरकार के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।