Sheikh Shahjahan Arrest: संदेशखाली मामले में गिरफ्तार TMC के शेख शाहजहां ने कबूला जुर्म, पुलिस सूत्र ने किया कंफर्म
By आकाश चौरसिया | Updated: February 29, 2024 15:19 IST2024-02-29T15:15:00+5:302024-02-29T15:19:59+5:30
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया कि संदेशखाली मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां ने पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाने की बात कबूल की है।

Sheikh Shahjahan Arrest: संदेशखाली मामले में गिरफ्तार TMC के शेख शाहजहां ने कबूला जुर्म, पुलिस सूत्र ने किया कंफर्म
कोलकाता: पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को दावा किया कि संदेशखाली मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां ने पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाने की बात कबूल की है। वहीं, पश्चिम बंगाल अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया है।
टीएमसी नेता शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान से गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा, "हम उसके (शेख के) खिलाफ दर्ज मामलों की जांच करेंगे, उसे पूछताछ के लिए भवानी भवन (बंगाल पुलिस मुख्यालय) लाया गया है।" बृहस्पतिवार तड़के पकड़े गए शेख को बशीरहाट की एक स्थानीय अदालत ने शेख को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, उसके बाद उसे भवानी भवन लाया गया।
कथित राशन घोटाले में उनके घर पर छापेमारी के दौरान पांच जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले से जुड़े दो मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 147 (दंगा) और 307 (हत्या का प्रयास) शामिल है।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "इस केस को CBI को ट्रांसफर करें, संदेशखाली के लोग न्याय चाहते हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह लोगों को न्याय देगी। 10 मार्च को राजबाड़ी में एक जनसभा होगी। मिनाखा और संदेशखाली के हजारों लोग आएंगे, यह 5 स्टार कस्टडी है।"
#WATCH पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "इस केस को CBI को ट्रांसफर करें, संदेशखाली के लोग न्याय चाहते हैं। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह लोगों को न्याय देगी... 10 मार्च को राजबाड़ी में एक जनसभा होगी। मिनाखा और संदेशखाली के हजारों लोग… pic.twitter.com/NqHI6YzxX2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 29, 2024