Shatrujeet Singh Kapoor: हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर, आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील को पीछे छोड़ा, जानें कौन हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2023 01:28 PM2023-08-16T13:28:16+5:302023-08-16T13:29:45+5:30

Shatrujeet Singh Kapoor: सरकार ने पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। जिन तीन आईपीएस अधिकारी के नाम चयनित किए गए थे उनमें आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील और शत्रुजीत कपूर शामिल हैं।

Shatrujeet Singh Kapoor ips 1990 batch appointed Director General of Police Haryana Left behind RC Mishra and Mohammad Aqeel 1989 batch know who are | Shatrujeet Singh Kapoor: हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर, आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील को पीछे छोड़ा, जानें कौन हैं

हरियाणा सीएम।

Highlightsपूर्व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो गया।आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील दोनों ही 1989 बैच के अधिकारी हैं।एस. कपूर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत कपूर को बुधवार को राज्य का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया। कपूर ने पंचकुला स्थित पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो गया।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के एक पैनल ने पिछले सप्ताह हरियाणा कैडर के तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम चुने थे, जिसमें से एक को राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। जिन तीन आईपीएस अधिकारी के नाम चयनित किए गए थे उनमें आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील और शत्रुजीत कपूर शामिल हैं।

आर. सी. मिश्रा, मोहम्मद अकील दोनों ही 1989 बैच के अधिकारी हैं जबकि कपूर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपूर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद थे, जो वर्तमान में राज्य के भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो के महानिदेशक हैं।

सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ''यूपीएससी से प्राप्त पैनल के विमर्श पर हरियाणा के राज्यपाल को आईपीएस शत्रुजीत सिंह कपूर को राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। कपूर को कार्यभार संभालने की तारीख से कम से कम दो साल के न्यूनतम कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है....।''

उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, यूपीएससी द्वारा चुने गए तीन आईपीएस अधिकारियों में से राज्य सरकार को नियमित पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए किसी एक अधिकारी के नाम को चुनना होता है। राज्य सरकार ने पिछले महीने यूपीएससी को नौ आईपीएस अधिकारियों के नामों वाला एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से तीन अधिकारियों के नाम चुने जाने थे।

Web Title: Shatrujeet Singh Kapoor ips 1990 batch appointed Director General of Police Haryana Left behind RC Mishra and Mohammad Aqeel 1989 batch know who are

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे