कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। तारीफ के साथ-साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने हैरानी भी जताई है। नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और वह अपना इस्तीफा सोमवार (15 जुलाई) को राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भेज चुके हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''पंजाब कैबिनेट और मंत्रालय से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बारे में जानकर अचंभित हूं। वह एक बेहद प्रतिभाशाली और लोकप्रिय खिलाड़ी और राजनीतिज्ञ रहे हैं। इन सबसे बढ़कर वह एक अद्भुत इंसान और हमेशा हाजिर रहने वाले शख्स हैं, जो मेरे अच्छे दोस्त भी हैं।''
एक दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ''हम उनके फैसले पर सवाल नहीं उठा सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से इस दुर्भाग्यपूर्ण कदम को हल करने की दिशा में जल्द ही उपाय की उम्मीद करेंगे और प्रार्थना करेंगे .... जय हिंद!''
मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे को लेकर पहली बार सामने आए हैं और कहा है कि सिद्धू के साथ कोई समस्या नहीं थी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह का कहना है कि मेरे साथ उनकी कोई समस्या नहीं थी। मैंने वास्तव में कैबिनटे फेरबदल के बाद उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिया था। यह उनका मंत्रिमंडल छोड़ने का निर्णय रहा है। मुझे बताया गया है कि उन्होंने मेरे कार्यालय को पत्र भेजा है। मैं पहले उसे देखता हूं, फिर उसके बाद देखेंगे कि क्या किया जाना है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को ही राहुल गांधी को सौंप दिया था। राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर इसकी जानकारी दी गई थी। सिद्धू और कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान से ही तनातनी चल रही थी। इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख से सिद्धू के गले मिलने के कारण अमरिंदर सिंह ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।