लाइव न्यूज़ :

शशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

By रुस्तम राणा | Updated: December 5, 2025 18:08 IST

कांग्रेस सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के होस्ट किए गए डिनर में न तो खड़गे को और न ही राहुल गांधी को इनविटेशन मिला था। इससे पार्टी के अंदर आलोचना हुई है, और एक ज़रूरी डिप्लोमैटिक मीटिंग से बाहर रखने के दावे किए गए हैं।

Open in App

नई दिल्ली: रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर चिंता जताई है कि उसके नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में लीडर ऑफ़ अपोज़िशन (LoP) राहुल गांधी को रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के दो दिन के भारत दौरे के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में हुए सरकारी भोज में नहीं बुलाया गया। इसके उलट, तिरुवनंतपुरम से सांसद (MP) और सीनियर कांग्रेस लीडर शशि थरूर को इस इवेंट का न्योता मिला।

इनविटेशन विवाद और पार्टी रिएक्शन

कांग्रेस सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के होस्ट किए गए डिनर में न तो खड़गे को और न ही राहुल गांधी को इनविटेशन मिला था। इससे पार्टी के अंदर आलोचना हुई है, और एक ज़रूरी डिप्लोमैटिक मीटिंग से बाहर रखने के दावे किए गए हैं।

इसके मुकाबले, शशि थरूर, जो एक्सटर्नल अफेयर्स पर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हैं, को इनवाइट किया गया था और उन्होंने आने की बात कन्फर्म की। उन्होंने इनविटेशन पर सम्मान जताया लेकिन कहा कि उन्हें उन क्राइटेरिया के बारे में नहीं पता था जिनके आधार पर इनविटेशन जारी किए गए थे। थरूर के डिप्लोमैटिक बैकग्राउंड और फॉरेन अफेयर्स में शामिल होने की वजह से शायद उन्हें शामिल किया गया।

शशि थरूर की डिप्लोमैटिक भूमिका

थरूर का बहुत ज़्यादा डिप्लोमैटिक अनुभव, जिसमें यूनाइटेड नेशंस के पूर्व अंडर-सेक्रेटरी-जनरल के तौर पर उनका कार्यकाल भी शामिल है, उन्हें इस दावत में बुलाने से मेल खाता है। उन्होंने भारत की विदेश नीति पर बातचीत में, खासकर रूस के साथ संबंधों को लेकर, अहम भूमिका निभाई है।

हाल ही में, थरूर ने पाकिस्तान-स्पॉन्सर्ड आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख की वकालत करने के लिए, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, इंटरनेशनल कैपिटल्स में एक मल्टी-पार्टी डेलीगेशन को लीड किया। पहलगाम हमले के बाद डिप्लोमैटिक कोशिशों के दौरान भारत का रुख साफ करने वाली वह एक जानी-मानी आवाज़ बन गए।

पॉलिटिकल पोज़िशनिंग और बयान

अंदरूनी विरोधी होने के बावजूद, थरूर ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर सपोर्ट किया है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मोदी की एनर्जी और ग्लोबल लेवल पर जुड़ने की इच्छा की तारीफ़ की, जो भारत के लिए ज़रूरी है। थरूर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद डिप्लोमैटिक आउटरीच की भी तारीफ़ की, इसे राष्ट्रीय एकता और असरदार कम्युनिकेशन का एक उदाहरण बताया।

प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने ऑपरेशन के बाद भारत की ग्लोबल डिप्लोमैटिक कोशिशों से मिली सीख पर ज़ोर देते हुए, सोशल मीडिया पर उनका आर्टिकल शेयर करके थरूर के विचारों को और हाईलाइट किया। इस दावत से कांग्रेस के खास नेताओं को बाहर रखना इस हाई-प्रोफाइल डिप्लोमैटिक दौरे के दौरान बढ़ती पॉलिटिकल सेंसिटिविटी का संकेत है। यह इवेंट भारत के बदलते विदेशी रिश्तों में प्रोटोकॉल, पॉलिटिक्स और डिप्लोमैटिक रिप्रेजेंटेशन के बीच मुश्किल बातचीत को दिखाता है।

टॅग्स :शशि थरूरराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गेकांग्रेसव्लादिमीर पुतिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील