शरद पवार ने खोला राज, 2019 में विपक्ष से कौन कर सकता है पीएम पद पर दावा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 27, 2018 06:53 PM2018-08-27T18:53:38+5:302018-08-27T19:02:11+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वो प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते। राहुल ने कहा कि वो एक वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं।

Sharad Pawar revealed who can claim pm post if opposition defeat bjp in general eletion 2019 | शरद पवार ने खोला राज, 2019 में विपक्ष से कौन कर सकता है पीएम पद पर दावा

sharad pawar on lok sabha election 2019

मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि 2019 के चुनाव में अधिकतम सीटें जीतने वाली पार्टी ही प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी ‘खुशी’ जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं।

78 वर्षीय पवार ने कहा, “चुनाव होने दीजिए, इन लोगों (भाजपा) को सत्ता से बेदखल होने दीजिए। हम एकसाथ बैठेंगे। अधिक सीट जीतने वाली पार्टी प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकती है।” 

उन्होंने मुंबई में पार्टी की बैठक में कहा, “मैं इस बात से खुश हूं कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) ने भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।” 

गौरतलब है कि गांधी ने कल कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं।

गांधी ने कहा था, “मैं इस तरह (प्रधानमंत्री बनने) के सपने नहीं देखता। मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं और यह बदलाव मेरे अंदर 2014 के बाद आया। मुझे महसूस हुआ कि जिस तरह की घटनाएं देश में हो रही है, उससे भारत और भारतीयता को खतरा है। मुझे इससे देश की रक्षा करनी है।” 

हर राज्य में मजबूत साझीदार की जरूरत

मुंबई में आयोजित बैठक में पवार ने राकांपा नेताओं को याद दिलाया कि 2004 के आम चुनाव के बाद गठित संयुक्त प्रगतिशील ग‍ठबंधन ने तत्कालीन राजग सरकार को सत्ता से बेदखल किया था। 

उन्होंने कहा कि वह हर राज्य में जाकर ऐसे क्षेत्रीय दलों को उनके साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे जो अभी भाजपा के साथ नहीं हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश हैं। हर राज्य की स्थिति अलग है। इसलिए हमें हर राज्य में मजबूत लोगों को अपने साथ लेना होगा।” 

राहुल गांधी का पीएम बनने को लेकर जवाब

राहुल गांधी ने इससे पहले गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री बनने के लेकर अपने इरादों के बारे में सार्वजनिक रूप से बयान दिया था।

राहुल ने गुजरात में कहा था कि अगर उनकी पार्टी लोक सभा चुनाव 2019 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो उन्हें प्रधानमंत्री बनने में कोई एतराज नहीं होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हाल ही में एक मीडिया सर्वे में राहुल गांधी को विपक्ष का सबसे लोकप्रिय पीएम उम्मीदवार बताया गया था।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Sharad Pawar revealed who can claim pm post if opposition defeat bjp in general eletion 2019