शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस को पंजाबियों को प्रताड़ित करने की अनुमति दी गई : नवजोत सिंह सिद्धू

By भाषा | Published: April 11, 2021 10:04 PM2021-04-11T22:04:46+5:302021-04-11T22:04:46+5:30

Shameful that Delhi Police was allowed to harass Punjabis: Navjot Singh Sidhu | शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस को पंजाबियों को प्रताड़ित करने की अनुमति दी गई : नवजोत सिंह सिद्धू

शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस को पंजाबियों को प्रताड़ित करने की अनुमति दी गई : नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़, 11 अप्रैल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित लक्खा सिधाना के चचेरे भाई गुरदीप सिंह की दिल्ली पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के आरोपों पर कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह शर्मनाक है कि पुलिस को पंजाबियों को प्रताड़ित करने की अनुमति दी गई।

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने भी गुरदीप की पुलिस द्वारा कथित तौर पर पिटाई किये जाने की निंदा की और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है।

सिधाना ने आरोप लगाया था कि उसके चचेरे भाई को दिल्ली पुलिस ने पटियाला से उठा लिया और फिर उसकी पिटाई की।

सिधाना ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उसके चचेरे भाई से उसका अता-पता बताने कहा था।

सिद्धू ने रविवार को ट्वीट में कहा, ‘‘शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस को हमारे क्षेत्र में पंजाबियों को प्रताड़ित करने की अनुमति दी गई। यह पंजाब सरकार के प्राधिकार का उल्लंघन है, किसकी मिलीभगत से ऐसा किया गया? ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) से सबक सीखना चाहिए, जिन्होंने बंगाल के क्षेत्राधिकार का उल्लंघन करने पर सीबीआई अधिकारियों को कैद कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shameful that Delhi Police was allowed to harass Punjabis: Navjot Singh Sidhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे