लाइव न्यूज़ :

Shagun Parihar on PM Modi: कौन हैं शगुन परिहार?, डोडा रैली में पीएम मोदी ने क्यों किया याद, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 19:09 IST

Shagun Parihar on PM Modi: डोडा के साथ चिनाब घाटी और दक्षिण कश्मीर के छह अन्य जिलों में 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव में मतदान होगा।

Open in App
ठळक मुद्देशगुन किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। मोहम्मद सलीम भट्ट (बनिहाल) समेत अन्य उम्मीदवार उपस्थित थे।उखाड़ फेंकने के हमारे दृढ़ संकल्प की जीती-जागती तस्वीर हैं।

Shagun Parihar on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आतंकवाद से प्रभावित शगुन परिहार को टिकट देकर जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने के पार्टी के ‘‘दृढ़ संकल्प’’ को दर्शाया है। डोडा जिले में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त और पर्यटकों के लिए स्वर्ग बनाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती है। डोडा के साथ चिनाब घाटी और दक्षिण कश्मीर के छह अन्य जिलों में 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव में मतदान होगा।

डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। शगुन परिहार (29) के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शगुन किश्तवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। गजय सिंह (डोडा), शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम), तारक हुसैन कीन (इंद्रवाल), शगुन परिहार, राकेश सिंह ठाकुर (रामबन), सुनील शर्मा (पाड्डर नागसेनी) और दलीप सिंह (भदेरवाह) और मोहम्मद सलीम भट्ट (बनिहाल) समेत अन्य उम्मीदवार उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘शगुन मंच पर बैठी हैं, जिनके पिता और चाचा को आतंकवादियों ने मार डाला। भाजपा ने आतंकवाद की शिकार इस बेटी को टिकट दिया है। वह न केवल एक उम्मीदवार हैं, बल्कि आतंकवाद (जम्मू-कश्मीर से) को जड़ से उखाड़ फेंकने के हमारे दृढ़ संकल्प की जीती-जागती तस्वीर हैं।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त और पर्यटकों के लिए स्वर्ग बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पुराने दिन याद आ रहे हैं, खास तौर पर भदेरवाह, जहां आतंकवाद के बाद फिल्मों की शूटिंग प्रभावित हुई थी क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने इस जगह आना बंद कर दिया था। 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद हम न केवल अपने देश के फिल्म निर्माताओं को यहां वापस लाना चाहते हैं, बल्कि हम अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए यहां आने का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नयी फिल्म नीति पहले ही तैयार हो चुकी है और जम्मू-कश्मीर एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आएगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों पर्यटक घाटी में छुट्टियां मनाने आने लगे हैं, जहां नए होटल बन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्यटन को और बढ़ावा देंगे और कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे।’’ उन्होंने लोगों से नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के घोषणापत्र और भाजपा के चुनावी वादों पर गौर करने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आपको पता होना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं और इसका नतीजा क्या होगा। नेकां, कांग्रेस और पीडीपी अनुच्छेद 370 की बहाली की बात कर रही हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आपके लिए इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि ये तीनों परिवार आपका आरक्षण छीन लेंगे, दशकों के इंतजार के बाद जिन लोगों को वोट देने का अधिकार मिला है, उनसे वोट छीन लेंगे और अनुच्छेद 35ए को वापस लाकर बहनों-बेटियों के अधिकार भी छीन लेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अगर उनका घोषणापत्र लागू हो गया, तो स्कूल फिर से जलने लगेंगे, बच्चों के हाथों में पत्थर वापस आ जाएंगे, हड़तालों से व्यापार प्रभावित होगा, युवा बेरोजगार हो जाएंगे। क्या आप चाहते हैं कि वे उन भयावह दिनों को वापस लाएं?’’ मोदी चार दशकों से अधिक समय में चुनाव प्रचार के लिए डोडा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024आतंकी हमलापाकिस्तानजम्मू कश्मीरनरेंद्र मोदीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो